गया, जून 19 -- शहर के धर्मसभा भवन में पहली बार श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन होगा। शहर के धर्मसभा भवन में 21 जून से 23 जून तक भव्य महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। इसमें हजारों महिलाएं जुटेंगी। देश उन्नति, विश्व शांति और लोक कल्याण के लिए होने वाले महायज्ञ में तीन करोड़ बार कुमकुम से भगवती की अर्चना होगी। काशी, हरिद्वार नैमिषारण्य से विद्वान आचार्य आएंगे। शनिवार से शुरू होने वाले महायज्ञ को लेकर शुक्रवार की शाम शोभा यात्रा निकलेगी। यह जानकारी वरिष्ठ संत स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने गुरुवार को दी। शहर के गांधी मैदान रेडक्रास के सामने स्थित ' राधे-राधे भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस स्वामी जी ने कहा कि । महायज्ञ शुरू होने से एक दिन पहले 20 जून को मां मंगला गौरी मंदिर स्थित अक्षयवट से रथ, ,घोड़े व गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निक...