मुरादाबाद, सितम्बर 21 -- नगर में परंपरागत श्रीरामलीला कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रामलीला अभिनय समिति के तत्वावधान में इस वर्ष भी भव्य आयोजन किया जाएगा। समिति की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को रामलीला अभिनय स्थल एवं दशहरा मैदान पर लगने वाले ठेकों की नीलामी की जाएगी। रामलीला का शुभारंभ 23 सितंबर से अभिनय स्थल पर किया जाएगा। वहीं 2 अक्टूबर को कमलापुरी रोड स्थित मेला मैदान पर पारंपरिक दशहरा मेला आयोजित किया जाएगा। इस दौरान रावण दहन का आयोजन मुख्य आकर्षण रहेगा। रामलीला का समापन 4 अक्टूबर को होगा। आयोजक समिति ने सभी धर्मप्रेमियों एवं नगरवासियों से कार्यक्रम में पहुंचकर धार्मिक आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...