नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- OnePlus Red Rush Days Sale: वनप्लस ने अपनी धमाकेदार सेल का ऐलान हो गया है। वनप्लस ने इस सेल में रेड रश डेज सेल नाम दिया है। यह सेल कल 8 अप्रैल से शुरू होगी और 14 अप्रैल तक चलेगी। इस सेल में वनप्लस के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर तगड़ी छूट और बैंक ऑफर्स दिए जा रहे। वनप्लस की रेड रश डेज सेल में वनप्लस 13, वनप्लस 12, वनप्लस नॉर्ड 4 और अन्य स्मार्टफोन पर बड़ी छूट दे रही है। वनप्लस की स्पेशल सेल में वनप्लस के फोन्स पर आपको 19,000 रुपये तक की छूट मिल जाएगी। डिटेल में आपको बताते हैं कि किस फोन पर कितने रुपये की छूट। OnePlus 13 वनप्लस की रेड रश सेल में वनप्लस 13 पर 5,000 रुपये के तत्काल बैंक डिस्काउंट ऑफर का दावा कर सकेंगे और वनप्लस 13आर पर 3,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकेंगे। ऑफर चुनिंदा बैंक कार्डों पर लागू होंगे। वनप्लस 13 खर...