बक्सर, जनवरी 24 -- डुमरांव। शहीद रविकांत सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का छह दिवसयी कार्यक्रम सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तर के आठ टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी भी शामिल है। क्षेत्र के खेल प्रेमियों का इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। बाहर से आने वाली टीमों के लिये होटलों और सरकारी संस्थानों के अतिथि गृह में रहने का इंतजाम किया गया है। राज हाईस्कूल के खेल मैदान में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के लिये मैदान की सारी प्रक्रिया को पूरी करते हुए सही कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन एलेवन स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट के द्वारा किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...