जमशेदपुर, जुलाई 13 -- जमशेदपुर। गीता थिएटर जमशेदपुर के चिन्हित सरकारी विद्यालयों में मस्ती की पाठशाला नामक 5 दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने जा रहा है। मस्ती की पाठशाला शहर के निम्न-मध्यवर्गीय एवं कुष्ठ पीड़ित परिवारों के विशेष बच्चों को ध्यान में रखते हुए ऐसे ही सरकारी विद्यालयों में नि:शुल्क आयोजित किया जाएगा, जहां ऐसे बच्चे हों।इस मस्ती की पाठशाला कार्यशाला में विद्यार्थियों को ड्रामा, डांस, संगीत, चित्रांकन, मज़ेदार खेल के माध्यम से नशे के विरुद्ध जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही स्वच्छता, गुड टच, बैट टच, कम उम्र में किशोरियों को आने वाला मासिक धर्म, आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्ट्स एवं आपदा से बचाव हेतु नागरिक सुरक्षा की जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...