लखनऊ, मई 29 -- जून का नि:शुल्क राशन वितरण इस बार मई में ही शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। कार्डधारक अपने कोटेदारों से 10 जून तक राशन ले सकेंगे। जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि वितरण सुबह सात से शाम छह बजे तक किया जाएगा। लाभार्थी अगर किसी कारण आधार प्रामाणीकरण से राशन नहीं ले पाते हैं तो अंतिम दिन मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से राशन ले सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...