मैनपुरी, मई 27 -- जसराजपुर में बौद्ध सर्किट के लिए शेष रह गए बैनामे गुरुवार से शुरू हो जाएंगे। बौद्ध सर्किट बनाए जाने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से जमीनों के बैनामे करवाए जा रहे हैं जिनकी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है। मंगलवार को एसडीएम संध्या शर्मा ने बताया कि ग्राम जसराजपुर में बौद्ध सर्किट बनाए जाने के लिए 31 कृषकों की भूमि अधिकृत की गई थी। जिन में से पूर्व में 18 कृषकों के बैनामे होली से पूर्व ही निबंधित हो चुके हैं। शेष 13 कृषकों की भूमि के बैनामे लखनऊ से आने वाले पर्यटन विभाग के अधिकारी कल्याण सिंह की व्यस्तता के कारण रुके हुए हैं जो कि आगामी बुधवार या गुरुवार से बैनामे शुरू हो जाएंगे। लेखपाल ने बताया कि जैसे ही लखनऊ से पर्यटन अधिकारी तहसील भोगांव आ जाएंगे उसके दूसरे दिन से बैनामे कराए जाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। बैनामे की प्र...