देवरिया, जनवरी 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के विद्यार्थियों का प्री- बोर्ड लिखित को कराने के लिए सभी विद्यालयों में तैयारी पूरी कर ली गई है। लिखित परीक्षा 12 से 20 जनवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर 1: 15 बजे आयोजित होगी। इस प्री- बोर्ड परीक्षा में 1,15,968 विद्यार्थी शामिल होंगे। हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के छात्रों में बोर्ड परीक्षा का अनुभव विकसित करने के उद्देश्य से जिले सभी विद्यालयों में प्री- बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा से छात्रों में बोर्ड परीक्षा का अनुभव तो होगा ही साथ ही छात्र बोर्ड परीक्षा से पूर्व अपनी तैयारी को भी परख सकेंगे। यह परीक्षा माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देशों के अनुसार पूरी तरह बोर्ड परीक्षा के अनुरूप ही आयोजित की जाएगी। प्री- बोर्ड परीक्षा में वर्ष 2025 के रिजर्व(...