नवादा, जुलाई 17 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। किऊल-गया रेलखंड को एक नई सौगात मिल गयी है। आगामी 18 जुलाई शुक्रवार से नवादा हो कर नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होगा। मालदा टाउन से भागलपुर-नवादा-तिलैया-गया के रास्ते यह एक्सप्रेस ट्रेन गोमतीनगर जाएगी। नवादा स्टेशन के अलावा तिलैया जंक्शन पर भी इस पहली पहली अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव होगा। अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित हो रहे नवादा स्टेशन से हो कर गुजरने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन की सूचना से आम जनों में खुशी देखी जा रही है। उद्घाटन समारोह के लिए नवादा स्टेशन और तिलैया जंक्शन पर पंडाल आदि लगाने का कार्य जारी है। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को शाम 07:25 बजे मालदा टाउन स्टेशन से खुलेगी और अगले दिन ...