बिहारशरीफ, सितम्बर 8 -- कल से शुरू होगी अर्द्धवार्षिक परीक्षा, साढ़े 3 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए दूसरे विद्यालयों के शिक्षकों को वीक्षक के रूप में की गयी है प्रतिनियुक्ति पहली व दूसरी कक्षाओं के मौखिक तो तीसरी से आठवीं की होगी लिखित परीक्षा 16 से 20 तक होगी उत्तरपुस्तकाओं की जांच, तो 27 को छात्रों को मिलेगा रिजल्ट परीक्षा में सी, डी व ई ग्रेड हासिल करने वाले छात्रों के लिए रणनीति का होगा निर्धारण फोटो : स्कल 01 : बिहारशरीफ सरकारी विद्यालय में पढ़ाई करते विद्यार्थी। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के प्रारंभिक विद्यालय में अध्ययनरत पहली से आठवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों की 10 से 18 सितंबर तक अर्द्धवार्षिक परीक्षा ली जाएगी। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे, तो दूसरी पाली एक से तीन बजे तक ली जाएगी। त...