अंबेडकर नगर, सितम्बर 15 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। स्वच्छता ही सेवा का सबसे बड़ा उत्सव है, का संदेश देने के लिए बुधवार से दो अक्तूबर तक विशेष अभियान चलेगा। गांधी जयंती तक स्वच्छ उत्सव मनाया जाएगा। इस बाबत सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने सभी निकाय के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक की। जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक डीएम की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में कहा गया कि मंगलवार को सभी वार्डों के स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं बुधवार को स्वच्छता ही सेवा का सबसे बड़ा उत्सव है, का शुभारंभ होगा। हर वार्ड के सीटीयू में बड़े स्तर पर सफाई अभियान, जन जागरूकता अभियान, मैराथन रैली होगी। सफाई पर हर वार्ड में अलग अलग गतिविधियों के आयोजन का आद...