कुशीनगर, जुलाई 10 -- कुशीनगर। सावन का पवित्र महीना 11 जुलाई दिन शुक्रवार से प्रारंभ होगा। श्रावण मास में भगवान शिव का जलाभिषेक व रूद्राभिषेक का विशेष महत्व है। इस बार संयोग से चार सोमवार पड़ रहे हैं। यह शिव भक्तों के लिए सुखद संयोग है। महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान के ज्योतिषाचार्य पं राकेश पाण्डेय ने बताया कि श्रावण भगवान शिव का पवित्र माह है। इस माह में शिव आराधना, शिव को प्रसन्न करने के लिए श्रावण मास में लाभिषेक व रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है। इस बार श्रावण मास में चार सोमवार पड़ रहे हैं, जो प्रथम सोमवार 14 जुलाई, द्वितीय सोमवार 21 जुलाई्, तृतीय सोमवार 28 जुलाई व चतुर्थ सोमवार 4 अगस्त को हैं। बताया कि व्रत की पूर्णिमा 8 अगस्त दिन शुक्रवार को व श्रावणी पूर्णिमा रक्षाबन्धन 9 अगस्त को है। बताया कि शिव पूजन में भगवान शिव को सर्वप्रथम जल ...