लखीमपुरखीरी, नवम्बर 7 -- रोशन नगर स्थित मौलवी साहब बाबा के सालाना चार रोजा उर्स की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेले का माहौल बनना शुरू हो गया है। झूले और दुकानों का लगना जारी है। उर्स आगामी 9 नवंबर से 12 नवंबर तक बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। परंपरा के अनुसार मौलवी साहब बाबा का यह उर्स हर साल कार्तिक पूर्णिमा के बाद पड़ने वाले रविवार से शुरू होकर चार दिनों तक चलता है। इस मौके पर दूर-दराज़ से व्यापारी अपनी दुकानें लेकर आते हैं, जबकि अकीदतमंद बड़ी संख्या में पहुंचकर मजार पर चादरपोशी करते हैं और अमन-चैन की दुआएं मांगते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...