बलरामपुर, जून 29 -- गैंड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। उतरौला में जुलूस निकलने का सिलसिला मंगलवार पांच मोहर्रम से शुरू हो जाएगा, जो दस मोहर्रम तक जारी रहेगा। इमामिया ट्रस्ट अध्यक्ष ऐमन रिज़वी ने बताया कि मोहर्रम की पांचवी तारीख मंगलवार को बड़ी ताजिया जुलूस, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा के निकट स्थित स्वर्गीय मोहम्मद जमील के आवास से सैयद तवक्कल हुसैन अनिल रिज़वी, किशवर हुसैन, समीर रिज़वी व अंसार हुसैन द्वारा निकाला जाएगा। जिसमें भारी संख्या में अजादार शामिल होंगे। जुलूस से पूर्व एमजे एक्टिविटी स्कूल के प्रांगण में मजलिस का आयोजन किया जाएगा। बुधवार छह मोहर्रम को मोहल्ला रफी नगर स्थित मीर स्व शौकत हुसैन इमामबाड़ा से जुलूस फातहे फुरात निकाला जाएगा, जो गांधी पार्क होता हुआ कस्बा चौकी के बगल से होकर पटेल नगर में संपन्न होगा। सात मोहर्रम गुरुवार को मोहल्ल...