प्रयागराज, दिसम्बर 1 -- प्रयागराज। श्री बरखंडी महादेव मंदिर मेला समिति की ओर से सैदपुर करेंहदा में दो दिसंबर से तीन दिवसीय प्राचीन मेले का आयोजन होने जा रहा है। मेले का शुभारंभ सांसद प्रवीण पटेल व मेयर गणेश केसरवानी करेंगे। समिति के अध्यक्ष कमलेश कुमार केसरवानी ने बताया कि यह मेला प्राचीन काल से चला आ रहा है। मान्यता है कि पांडवों ने यहां पर शिवलिंग की स्थापना कर पूजन किया था। मेले के शुभारंभ अवसर पर पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महंत हरी गिरि, पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, विधायक पूजा पाल व हर्षवर्धन बाजपेई विशिष्ट अतिथि होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...