नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- ज्योतिषशास्त्र में बुध को विशेष स्थान प्राप्त है। बुध देव को बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, चतुरता और मित्रता का कारक ग्रह कहा जाता है। बुध देव को राजकुमार कहा जाता है। 29 नवंबर 2025 को बुध देव मार्गी होने जा रहे हैं। इस समय बुध तुला राशि में विराजमान हैं और वक्री चाल चल रहे हैं। बुध के तुला राशि में मार्गी होने से कुछ राशि वालों को लाभ होगा। इन राशि वालों का भाग्योदय होना तय है। आइए जानते हैं, बुध के मार्गी होने से किन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन- वृषभ राशि- बुध के मार्गी होते ही वृषभ राशि के लिए राहत भरा समय शुरू होगा। जिन कामों में अड़चनें थीं, वे अब आसानी से पूरे होंगे। पैसों का रुका हुआ फ्लो खुल सकता है और ऑफिस में आपकी बात को अहमियत मिलेगी। डॉक्यूमेंट, पेपरवर्क और बैंक से जुड़े काम भी तेजी से बनेंगे। रिश्तों ...