नई दिल्ली, जुलाई 5 -- Rashifal Sun Transit Ketu Horoscope: सूर्य ग्रहों के राजा माने जाते हैं। केतु मायावी ग्रह हैं। दोनों ग्रहों का नक्षत्र गोचर सभी 12 राशियों पर कुछ-न-कुछ प्रभाव डालता ही है। इस समय ग्रहों के राजा सूर्य आर्द्रा नक्षत्र में गोचर है, जो कल पुनर्वसु नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। पुनर्वसु नक्षत्र के स्वामी गुरु माने जाते हैं। इसके साथ ही केतु भी कल नक्षत्र गोचर करेंगे। दृक पंचांग के अनुसार, रविवार को लगभग सुबह के 05:55 बजे सूर्य नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। केतु का नक्षत्र गोचर दोपहर के लगभग 1:32 बजे तक होगा। केतु पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जिसके स्वामी ग्रह शुक्र माने जाते हैं। सूर्य-केतु का नक्षत्र गोचर कुछ राशियों के लिए लाभदायक साबित हो सकता है-कल से शुरू इन राशियों का अच्छा टाइम, सूर्य-केतु गोचर देगा लाभ मेष रा...