मेरठ, अगस्त 26 -- मेरठ। मेरठ से लखनऊ तक चल रही सेमी सुपरफास्ट वंदे भारत एक्सप्रेस कल से वाया अयोध्या वाराणसी तक फर्राटा भरने लगेगी। मेरठ से अयोध्या धाम और वाराणसी के लिए सीधी सेवा शुरू होने से मेरठवासी श्रीराम मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन आसानी से कर सकेंगे। इसके लिए मेरठ के लोगों ने टिकट बुकिंग करानी शुरू कर दी है। हालांकि अभी ज्यादा बुकिंग नहीं हुई है, अभी भी ट्रेन में 50 फीसदी से ज्यादा सीटें खाली पड़ी हैं। ट्रेन संख्या 22489/22490 वंदे भारत एक्सप्रेस मेरठ से लखनऊ के लिए चल रही है। लेकिन लखनऊ के लिए नौंचदी एक्सप्रेस और राज्यरानी एक्सप्रेस पहले से ही चलने और किराया सस्ता होने के चलते वंदे भारत रेलवे के लिए घाटे का सौदा बनी हुई है। इसमें 60 फीसदी से ज्यादा सीटें खाली जाती हैं। इसे देखते हुए लोगों की मांग थी कि इसे लखनऊ से आगे वा...