भागलपुर, सितम्बर 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। दुर्गापूजा को लेकर सोमवार से शहर में विशेष सफाई व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। इसको लेकर स्वास्थ्य शाखा की ओर से दिशा निर्देश जारी किया जाएगा। नई व्यवस्था के तहत मंदिरों और उसके आसपास के इलाकों में तीन पालियों में साफ-सफाई से लेकर चूना व ब्लीचिंग का छिड़काव किया जाएगा। वहीं शहरी क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, चौराहों आदि जगहों पर तीन पालियों में कचरे का उठाव होगा। वहीं पूजा पंडालों में पट खुलने और मेला के आयोजनों को लेकर पूजा पंडालों और प्रमुख मेला स्थलों पर भी विशेष सफाई व्यवस्था रखी जाएगी। उक्त बातों की जानकारी स्वास्थ्य शाखा प्रभारी अजय शर्मा ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...