संतकबीरनगर, अगस्त 25 -- संतकबीरनगर। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार से तीन दिवसीय रोजगार महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया है कि उत्तर प्रदेश को श्रेष्ठ प्रदेश बनाने की दिशा में श्रम एवं सेवायोजन विभाग यह आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में करेगा। इसमें लगभग 30 से अधिक प्रतिष्ठित अंर्तराष्ट्रीय कम्पनियों द्वारा देश एवं विदेश की रिक्तियों के लिए साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...