पीलीभीत, अगस्त 7 -- पीलीभीत। रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनों को निशुल्क यात्रा कराने के लिए शासन के आदेश पीलीभीत डिपो पहुंच गए। अबकी बार महिला कंडक्टरों पर भी बहनों को सहूलियत के साथ यात्रा कराने का दारोमदार होगा। इसी संदर्भ में एआरएम पीके श्रीवास्तव ने कंडक्टर औ ड्राइवरों को ब्रीफ्रिंग कर दी है। एआरएम पीके श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार शुक्रवार आठ अगस्त को सुबह छह बजे से दस अगस्त रात 12 तक बहनें रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। रोडवेज बसों में बहनों को सुविधान जनक तरह से यात्रा कराने के लिए रोडवेज की 115 बसों की फ्लीट को दुरुस्त कराने के लिए कहा गया है। कार्यशाला में भी निर्देश दिए गए हैं कि सभी बसों को फिट कर ऑनरोड रखें। साथ ही बस के चालक परिचालकों और डिपो इंचार्ज को नियमित बसों का संचालन करने को कहा है। दिल्ली रूट समेत अन्य म...