संतकबीरनगर, मई 3 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में रेलवे ने बीते 12 अप्रैल से तीन अप्रैल तक के लिए गोरखपुर में मेगा ब्लाक लिया है। इससे जिले में दो दर्जन ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इतना ही नहीं 10 से अधिक ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को या तो रोडवेज या फिर दूसरे रेलवे स्टेशन से सफर करना पड़ रहा है। लोगों को उम्मीद है कि रविवार से ट्रेनों का आना व जाना सामान्य हो जाएगा। खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन मेगा ब्लाक होने से कम हो गया है। इसकी प्रमुख वजह यह है कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड की रिमाडलिंग का कार्य होना है। मेगा ब्लाक तीन मई तक चलना है। स्टेशन से ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाया जा रहा है। इससे अब लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्री अब गोरखपुर रेलवे स्टेशन ...