प्रयागराज, जनवरी 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मकर संक्रांति व मौनी अमावस्या पर उमड़ने वाली भारी भीड़ के सुरक्षित और सुगम आवागमन के लिए 14 जनवरी की आधी रात से प्रयागराज के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर 'वन-वे' व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। इस व्यवस्था के तहत यात्रियों के स्टेशन में प्रवेश और बाहर निकलने के रास्ते पूरी तरह अलग-अलग होंगे। जंक्शन पर यात्रियों को केवल लीडर रोड (सिटी साइड) से ही प्रवेश दिया जाएगा, जबकि निकासी सिविल लाइंस साइड से होगी। भीड़ नियंत्रण के मद्देनज़र 14 से 20 जनवरी तक सिविल लाइंस की ओर से स्टेशन में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। अनारक्षित यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री आश्रयों के भीतर ही टिकट काउंटर संचालित किए जाएंगे, जिससे प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में सहूलियत मिल सके। वहीं प्रयागराज संगम स्टेशन 13 से 15 जनवरी...