लखनऊ, सितम्बर 29 -- डाक विभाग में रजिस्टर्ड डाक की बुकिंग अब इतिहास बन जाएगी। एक अक्तूबर से रजिस्टर्ड डाक की बुकिंग बंद हो रही है। इसके बदले में सिर्फ स्पीड पोस्ट सेवा के तहत डाक की बुकिंग होगी। यह व्यवस्था लोगों की जेब को जरूर हल्का करेगी, लेकिन सड़क मार्ग के बजाय हवाई मार्ग से डाक कम समय में पहुँचेगा। दरअसल, डिजिटल युग में रजिस्टर्ड डाक का कम इस्तेमाल हो रहा था, इसी वजह से डाक विभाग ने अपनी 171 साल पुरानी सेवा को बंद करके इसे स्पीड पोस्ट सेवा में विलय करने का फैसला लिया है। ग्राहकों को महंगी पड़ेगी स्पीड पोस्ट की बुकिंग रजिस्टर्ड डाक सेवा बंद होने से ग्राहकों को स्पीड पोस्ट सेवा महंगी पड़ेगी, लेकिन समय की बचत होगी। रजिस्टर्ड डाक में देश के किसी भी कोने में पहुँचाने के लिए ग्राहक को 17 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क और प्रति 20 ग्राम वजन के लिए...