हरिद्वार, अक्टूबर 4 -- उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग रोड़ी बलवाला क्षेत्र में मेला नियंत्रण कक्ष मार्ग पर सोमवार से अवैध झोपड़ियां हटाने का कार्य करेगा। जेसीबी की मदद से यहां अतिक्रमण ध्वस्त किए जाएंगे। इन झोपड़ियों में अवैध सट्टे और जुए का धंधा चलाने की शिकायतें भी मिली हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद अधिशासी अभियंता विकास त्यागी ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ भारत भूषण ने बताया कि प्रशासन से इस अभियान के लिए पुलिस से फोर्स उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है। बताया कि क्षेत्र में अतिक्रमण कर अवैध कारोबार संचालित हो रहा है। कई स्थानों पर अतिक्रमण कर दुकानें बनाई गई हैं। बताया कि क्षेत्र में बनी तीन झोपड़ियों में सट्टा और जुआ संचालित होने की शिकायत लगातार मिल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...