अमरोहा, फरवरी 18 -- महाशिवरात्रि पर्व को लेकर 20 फरवरी से शहर-देहात में मीट की सभी दुकानें बंद रहेंगी। इस संबंध में मंगलवार को कोतवाली परिसर में आयोजित बैठक के दौरान मीट दुकानदारों को हिदायत भी दी गई। कस्बा इंचार्ज संदीप पंवार ने मीट व्यापारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि 20 से 26 फरवरी तक कोई भी मीट की दुकान खुली तो कार्रवाई होगी। मीट कारोबारियों ने पुलिस-प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। वहीं इस दौरान दुकानदारों को सचेत भी किया गया कि किसी भी तरह की अफवाह से सचेत रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...