नई दिल्ली, मार्च 31 -- निसान ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। जी हां, क्योंकि निसान (Nissan) इंडिया 1 अप्रैल 2025 से अपनी कारों की कीमतों में 3% तक का इजाफा करने जा रही है। अगर आप निसान (Nissan) की कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो जल्दी से खरीद लें, वरना आपको ज्यादा पैसे भरने पड़ेंगे। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- बड़ा फैसला! RNAIPL में निसान की 51% हिस्सेदारी पर अधिग्रहण करेगी ये कंपनीक्यों बढ़ रही निसान (Nissan) कारों की कीमत? निसान (Nissan) ने बताया कि बढ़ती इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशनल खर्चों की वजह से यह फैसला लिया गया है। कार निर्माण की लागत लगातार बढ़ रही है, जिससे कंपनी के लिए पुरानी कीमतों पर गाड़ियां बेचना मुश्किल हो रहा है। इसी कारण कई अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियों जैसे मारुति (Maruti), हुंडई (Hyundai), किआ (Ki...