मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में 28 से 30 अगस्त तक ग्लोबल पर्सपेक्टिव इन साइकोलॉजी: ब्रिजिंग माइंड्स, कल्चर, इनोवेशन एंड इट्स इंपैक्ट विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा। सेमिनार के लिए मंगलवार को रजिस्ट्रेशन व सर्टिफिकेट समिति, वेलकम व रिसेप्शन समिति, तकनीकी समिति, प्रोग्राम मैनेजमेंट समिति, फूड समिति, सलाहकार समिति व स्पेशल स्टूडेंट वालंटियर समिति की समीक्षात्मक बैठक हुई। समिति के कन्वेनर ने सेमिनार की तैयारी की रूपरेखा प्रस्तुत की। विभागाध्यक्ष व सेमिनार संयोजक डॉ. रजनीश कुमार गुप्ता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की तैयारी पूरी हो चुकी है। सेमिनार में सेंटर फ्रैकोस मिनिकोवॉसका पेरिस के विद्वान प्रो. सत्येन झा और यूनिवर्सिटी ऑफ वेरोना इटली के प्रोफेसर डॉ. मार्ट...