गया, जुलाई 31 -- टनकुप्पा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को बीडीओ अलिषा कुमारी की अध्यक्षता में बीएलओ के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य मतदाता गहन पुनरीक्षण सूची के प्रारूप प्रकाशन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देना था। इस दौरान प्रारूप सूची को सार्वजनिक किया गया और बीएलओ को निर्देश दिया गया कि वे राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय एजेंट (बीएलए) के साथ समन्वय बनाकर मतदाताओं को सूची की जानकारी दें। बीडीओ ने बताया कि छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ने के लिए फार्म-6, नाम में संशोधन या स्थानांतरण के लिए फार्म-8 भरने की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए प्रखंड कार्यालय में 2 अगस्त से विशेष काउंटर खोला जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दावे-आपत्ति दर्ज कराने वाले लोगों को पावती रसीद दी जाएगी, और संबंधित प्रमाणपत्र संलग्न करने के बाद...