नई दिल्ली, जुलाई 27 -- Transit Mars Rashifal Mangal Gochar, कल से मंगल गोचर कन्या राशि में: ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति माना गया है, जो अपने समय अवधि अनुसार, एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते रहते हैं। द्रिक पंचांग के अनुसार, 28 जुलाई, सोमवार के दिन मंगल कन्या राशि में लगभग शाम के 08:11 पी एम पर गोचर करेंगे, और इस राशि में 13 सितम्बर तक विराजमान रहेंगे। कन्या राशि के स्वामी बुध माने जाते हैं। ऐसे में मंगल का कन्या गोचर कुछ राशियों को बंपर लाभ दे सकता है। आइए जानते हैं बुध की कन्या राशि में मंगल का गोचर किन राशि के जातकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है-13 सितंबर तक इन राशियों को मिलेगा खूब फायदा कर्क राशि: कर्क राशि के लोगों के लिए बुध की कन्या राशि में मंगल का गोचर लाभदायक साबित हो सकता है। इस दौरान आप पॉजिटिव ए...