धनबाद, मई 9 -- धनबाद। एक साल के लंबे इंतजार के बाद बैंकमोड़ फ्लाईओवर के ऊपरी हिस्से में मरम्मति का काम शनिवार से शुरू होगा। फ्लाईओवर मरम्मति के लिए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक ब्लॉक करने का निर्देश दिया है। बैंकमोड़ फ्लाईओवर के एक ओर की सड़क 40 दिनों के लिए बंद रहेगी। अक्तूबर 2023 से बैंकमोड़ फ्लाईओवर की मरम्मति का काम भोपाल की सेनफील्ड इंडिया कंपनी की ओर से की जा रही है। शनिवार को दोपहर बाद इसका ब्लॉक लिया जाएगा। ब्लॉक लेते ही फ्लाईओवर के ऊपरी हिस्से में सड़क को खोदकर ज्वाइंट बदलने का काम किया जाएगा। अभी कुछ दिनों तक सड़क की खुदाई मशीन लगाकर की जाएगी। पहले फेज में रे टॉकिज के सामने वाली सड़क की मरम्मति होगी। सेनफील्ड के प्रोजेक्ट हेड ताकी रजा ने बताया कि इस काम में लगभग 40-45 दिनों तक का समय लग सकता है। एक ओर सड़क बनने के बाद दूसरे हिस्से मे...