बक्सर, मई 3 -- इटाढ़ी। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कृषि संबंधित कनेक्शन व किसानों के अन्य प्रकार की बिजली समस्याओं को दूर करने के लिए बिजली कंपनी द्वारा कैंप का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में शिविर आयोजित होगा। जिसमें कृषि संबंधित कनेक्शन व किसानों की बिजली संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया। कैंप सप्ताह में दो दिन लगाया जाएगा। अभियंता श्रीराम कुमार ने बताया कि कृषि संबंधित कनेक्शन के लिए आवेदक को फोटो, आधार कार्ड और जमीन की रसीद लानी होगा। नए बिजली कनेक्शन लेने का शुल्क विद्युत विपत्र के साथ जोड़कर आएगा। अभियंता ने सभी किसानों से अपील की कि वे कैंप में आकर अपना कनेक्शन लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...