शिमला, फरवरी 2 -- Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से धूप खिली हुई थी लेकिन मौसम का मिजाज अब बदलने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में तीन फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी। इस बदलाव के चलते तीन से पांच फरवरी तक प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों में बारिश और उच्च पर्वतीय जिलों में भारी बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने इस दौरान तेज़ हवाएं चलने और आसमानी बिजली चमकने की चेतावनी जारी की है।चार फरवरी को तेज अंधड़ और बिजली गिरने की चेतावनी मौसम विभाग ने चार फरवरी को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में तेज़ अंधड़ चलने और आसमानी बिजली गिरने की चेतावनी दी है। साथ ही बारिश-बर्फबारी के कारण शीतलहर तेज़ होने की संभावना है। इसे लेकर विभाग ने ये...