हल्द्वानी, अप्रैल 30 -- हल्द्वानी। मौसम विभाग ने कल से पूरे कुमाऊं क्षेत्र में बारिश और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार देर शाम से ही मौसम में बदलाव दिखने के आसार हैं। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...