अल्मोड़ा, फरवरी 14 -- अल्मोड़ा। जिले में शनिवार से फायर सीजन शुरू हो जाएगा। लेकिन वन आरक्षियों ने विभाग की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। शुक्रवार को भी वन आरक्षी पूर्ण कार्यबहिष्कार पर रहे। इससे फायर सीजन में वनाग्नि की रोकथाम पर असर पड़ सकता है। वन आरक्षियों ने प्रदर्शन करते हुए पूर्ण कार्यबहिष्कार जारी रहा। वन आरक्षियों ने पुरानी नियमावली लागू करने और वन दरोगा की सीधी भर्ती रोकने, दस सालों की सेवा पूर्ण कर चुके वन आरक्षियों की पदोन्नति, वन आरक्षी पद का ससमय वेतनमान, एसीपी व एमएएसपी व्यवस्था में संशोधन, वन आरक्षी नियम में संशोधन आदि की मांग की। यहां वन बीट अधिकारी संघ के जिला महामंत्री खजान सिंह मेहता, किशोर चन्द्र, रोशन कुमार, पूनम पंत, त्रिभुवन, हिम्मत बोरा, अर्जुन बोरा, तनुजा पाठकआदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...