सिद्धार्थ, अगस्त 14 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। बुनियादी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अब पेयरिंग के लिए जनपद में जारी आदेश के तहत 101 विद्यालय में से अभी फिलहाल 66 स्कूलों के भवनों में बाल वाटिका कक्षों का संचालन किया जाएगा। जिले के प्राथमिक विद्यालय भवन अब नन्हे-मुन्नों के लिए और भी आकर्षक और उपयोगी बनेंगे। शासन के निर्देश पर प्रथम चरण में 15 अगस्त 2025 से चिन्हित इन स्कूलों में बाल वाटिका कक्ष शुरू किए जाएंगे, जहां बच्चों को एक ही स्थान पर पोषण, शिक्षा और खेल-कूद की सुविधाएं मिलेंगी। यह पहल आंगनबाड़ी केंद्रों को विद्यालय भवनों में स्थानांतरित कर शुरू की जा रही है, जिससे बच्चों को सुरक्षित और समृद्ध शिक्षण वातावरण मिलेगा। शासन के निर्देश पर जिले में पेयरिंग हुए 101 प्राथमिक विद्यालयों में से 66 क...