प्रयागराज, अप्रैल 26 -- कैट की इलाहाबाद बेंच के क्षेत्राधिकार में अतिक्रमण एवं हनन के विरोध में यहां के वकील सोमवार से न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। यह निर्णय कैट बार के अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनरल हाउस में लिया गया। संचालन कैट बार के महासचिव जितेंद्र नायक ने किया। जनरल हाउस में वक्ताओं ने कैट इलाहाबाद बेंच के क्षेत्राधिकार में अतिक्रमण एवं हनन को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि चेयरमैन प्रधान पीठ ने गत वर्ष हुई वार्ता के दौरान यह आश्वस्त किया था कि आगे से ऐसा नहीं होगा। इसी आश्वासन पर कैट बार ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया था लेकिन विगत महीनों से एनसीआर के सारे जनपदों के साथ आगरा, कानपुर तक के मुकदमे प्रिंसिपल बेंच में निस्तारित हो रहे हैं जिससे कैट इलाहाबाद बेंच में मुकदमों की कमी आ रही है। जितेन्द्र नायक ने बताय...