लखीमपुरखीरी, फरवरी 2 -- पिछले दो-तीन दिनों से जिले के मौसम में सुधार हुआ है। इसको देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। अब तीन फरवरी से स्कूल सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेंगे। बीएसए प्रवीण तिवारी ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। बीएसए ने जारी आदेश में कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश के क्रम में कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षण कार्य का समय सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक निर्धारित किया गया है। इसको लेकर आदेश जारी हो गया है। तीन फरवरी से यह आदेश प्रभावी होगा। बताते चलें कि सर्दी व शीतलहर को देखते हुए स्कूलों का समय बदला गया था लेकिन अब मौसम में सुधार होने के कारण स्कूलों का समय फिर से बदल दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...