मुजफ्फरपुर, फरवरी 27 -- मुजफ्फरपुर। कुंभ स्नान खत्म हो चुका है। प्रयाग से लौटने वालों की भीड़ में भी काफी कमी आयी है। ऐसे में शनिवार से जयनगर-एलटीटी पवन एक्सप्रेस, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस अपने नियमित रूट पर बहाल हो जाएगी। पवन और स्वतंत्रता सेनानी 28 फरवरी तक परिवर्तित रूट से चलेगी। वहीं लिच्छवी एक्सप्रेस को 28 तक पूर्णकालिक रद्द कर दिया गया था, जिसका परिचालन 1 मार्च से बहाल हो जाएगा। इसके अलावा गोंदिया, रक्सौल-सिकंदराबाद, दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस भी नियमित रूट से चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...