मुंगेर, नवम्बर 23 -- मुंगेर,हिसं.। मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 व 2 के पास व उत्तीर्ण सहित सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-1 व 2 के पास व उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिये सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-3 में नामांकन को लेकर दोबारा 24 और 25 नवंबर को समय दिया गया है। विश्वविद्यालय ने सूचना में कहा है कि पीजी सेमेस्टर-3 में नामांकन से वंचित विद्यार्थी अपने संबंधित पीजी विभाग व पीजी सेंटर में दस्तावेज सत्यापित कराते हुए 24 और 25 नवंबर को नामांकन ले सकते हैं। इधर उक्त सत्र में अबतक कुल 3,568 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है, जिसमें कला संकाय में 2,838, विज्ञान संकाय में 559 तथा वाणिज्य संकाय में 171 विद्यार्थी नामांकन ले चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...