गोपालगंज, अक्टूबर 7 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के तत्वावधान में सीबीसीएस कोर्स की चार वर्षीय स्नातक सत्र 2024-28 की दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा गुरुवार से होगी। इस परीक्षा में करीब 3950 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मंगलवार को सभी महाविद्यालयों में परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड का वितरण किया गया। एडमिट कार्ड लेने के लिए महाविद्यालयों में छात्रों की भीड़ रही। स्वच्छ और शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा की ओर से गोपालगंज जिले में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला मुख्यालय में कमला राय कॉलेज एवं महेंद्र महिला कॉलेज और हथुआ अनुमंडल में गोपेश्वर कॉलेज हथुआ को केंद्र बनाया गया है। कुलपति ने सभी केंद्राधीक्षकों को कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन का निर्देश दिया है। परीक्षा...