मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की परीक्षा 23 से 27 जुलाई तक जिले के 20 परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा दोपहर 12 से दो बजे तक चलेगी। परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी ने संयुक्तादेश जारी कर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की है। प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों की ब्रीफिंग सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में की गई। अधिकारियों को परीक्षा की मार्गदर्शिका तथा उनके कर्तव्य के बारे में जानकारी दी गई। केंद्र पर अभ्यर्थियों को सुबह 9.30 बजे तक पहुंच जाना है। परीक्षा प्रारंभ होने के ढाई घंटे पूर्व से दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में केंद्र पर अभ्यर्थियों की सघन जांच की जाएगी। प्रवेश द्वार पर ही अभ्यर्थियो...