जौनपुर, जून 21 -- जौनपुर। शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में सोमवार से मरीजों को सिटी स्कैन की सुविधा मिलने लगेगी। इसकी तैयारी पूरी हो गई है। सीएमएस डॉ. केके राय ने बताया कि राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव के प्रयास से यहां सीएसआर फंड से सिटी स्कैन मशीन लगायी गई है। मशीन लगकर तैयार है। भेल गाजियाबाद की तरफ से स्थापित करायी गई इस मशीन का संचालन 23 जून से किया जाएगा। इसका उद्घाटन भी 23 जून को राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...