लखीमपुरखीरी, नवम्बर 9 -- गोला मिल में नया पेराई सत्र 10 नवंबर से प्रारंभ होने जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि गन्ना भुगतान न मिलने के बावजूद कई किसानों ने दो दिन पहले ही अपनी गन्ना भरी ट्रालियां मिल गेट पर खड़ी कर दी हैं। राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा को सूचना मिली कि चीनी मिल गेट के सामने और यार्ड परिसर में गन्ना लदी ट्रालियां खड़ी हैं। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि 7 नवंबर को चार ट्रालियां मिल गेट के सामने आ गई थीं, जबकि 8 नवंबर को तीन और ट्रालियां लाइन में लगाई गईं। पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने बताया कि कई किसान बजाज मिल के हितैषी हैं, जो बिना भुगतान की चिंता किए गन्ना आपूर्ति कर देते हैं, जबकि छोटे किसान अब भी अपने भुगतान के लिए परेशान हैं। श्रीकृष्ण वर्मा ने बताया कि उन्होंने क...