शामली, अगस्त 18 -- त्रिस्रतीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान 19 तारीख से प्रारंभ हो रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम के मुताबिक 19 तारीख से घर घर जाकर वोट बनाएंगे। इसके लिए जिले की 230 ग्राम पंचायतों में 563 बीएलओ तैनात किए जायेंगे। इन ग्राम पंचायतों में 519 मतदान केंद्र है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत जिले में में त्रिस्तरीय पंचायतों की नामावली के वृहद पुनरीक्षण को लेकर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों पर कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। सहायक निर्वाचन अधिकारी जसवंत सिंह ने गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले में 230 ग्राम पंचायतों में सात लाख 48 हजार 533 मतदाता थे। इसके लिए जिले में 519 मतदान केंद्र बनाए गए थे। अब आगामी पंचायत चुनाव को लेकर म...