पटना, जनवरी 26 -- राजधानी पटना के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की टाइमिंग एक कर दी गई है। सभी स्कूल अब सुबह 9 बजे से साढ़े तीन बजे तक ही खुलेंगे। ये टाइमिंग 31 जनवरी तक प्रभावी रहेगी। मौसम को सुधार को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। आपको बता दें इससे पहले पटना में 8वीं तक के स्कूल ठंड के चलते 25 जनवरी तक बंद थे। अब 27 जनवरी से सभी विद्यालयों का संचालन होगा। शीत लहर के चलते पटना में जनवरी महीने में कई बार 8वीं तक के स्कूल बंद हो चुके हैं। फिलहाल सोमवार (27 जनवरी) से अब सभी स्कूलों को खोल दिया गया है। पटना में ठंड का असर थोड़ा कम हुआ है। दोपहर के वक्त धूप खिलने की वजह से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत भी मिल रही है। रविवार की सुबह बिहार के कई हिस्सों में कोहरा छाया रहा। इसके अलावा लोगों को ठंड का एहसास भी हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक अगरे चार द...