मुंगेर, नवम्बर 6 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। दो दिनों के अवकाश के बाद मुंगेर विश्वविद्यालय मुख्यालय और उसके सभी कॉलेज 7 नवंबर (शुक्रवार) से सामान्य रूप से खुल जाएंगे। 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा और 6 नवंबर को पहले चरण के विधानसभा चुनाव के कारण मुंविवि मुख्यालय और मुंगेर, लखीसराय, खगड़िया, शेखपुरा जिले के कॉलेज बंद थे। वहीं 11 नवंबर को दूसरे चरण में जमुई विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर जमुई जिले के कॉलेज बंद रहेंगे। ---------- 11 नवंबर से एलएलबी का परीक्षा फॉर्म मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र- 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-2, सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-6 का परीक्षा फॉर्म 11 नवंबर से भराया जायेगा। जानकारी देते हुए मुंविवि के डीएसडब्ल्यू ने बताया कि 11 से 17 नवंबर...