मुजफ्फर नगर, जून 29 -- छात्र-छात्राओं का ग्रीष्मकालीन अवकाश आज खत्म हो जाएगा। जनपद के सभी परिषदीय स्कूल, माध्यमिक एवं सीबीएसई स्कूल कल से पूर्ण रूप से खुल जाएंगे। स्कूल स्टाफ के साथ छात्र-छात्राएं अपने पूरानी दिनचर्या के अनुरूप विद्यालयों में पहुंचेंगे। विद्यालय खुलने के साथ कक्षाओं में मंगलवार से रौनक लौटेगी। हालांकि सीबीएसई विद्यालयों में कक्षाओं की सफाई कराई जा चुकी है, लेकिन परिषदीय व एडिड विद्यालयों में शिक्षकों के लिए भी घोषित हुए 30 जून तक के अवकाश के कारण खुलने के बाद भी वहां की पूर्ण रूप से सफाई व्यवस्था होगी। मुजफ्फरनगर में 951 परिषदीय विद्यालयों के साथ माध्यमिक शिक्षा परिषद् के 285 से अधिक विद्यालयों का संचालन है। इसके आलावा 85 के करीबी सीबीएसई और एक आईसीएसई बोर्ड के विद्यालय है। इन सभी विद्यालयों में जून का ग्रीष्मकालीन अवकाश ...