धनबाद, सितम्बर 7 -- धनबाद 13331/13332 धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी आठ सितंबर से कुल्टी स्टेशन पर भी रुकेगी। पटना इंटरसिटी का दोनों ओर से कुल्टी में दो-दो मिनट का ठहराव दिया गया है। धनबाद-पटना इंटरसिटी सुबह 08.48 बजे और पटना-धनबाद इंटरसिटी दोपहर 3.25 बजे कुल्टी पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...