बांका, जुलाई 10 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला कल (शुक्रवार) से प्रारंभ हो जायेगा। सावन शुरू होते ही कांवरिया पथ में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ेगा। कांवरियों की भीड़ लगातार एक महीने तक जारी रहेगी। पहली सावन को बाबा बैधनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए हजारों की संख्या में कांवरिया सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से पवित्र जल लेकर अपनी यात्रा प्रारंभ कर चुके हैं। कांवरियों के कांवरों में लगे घुंघरुओं की रूनझुन की ध्वनि आसपास के वातावरण को भी शिवमय कर रही हैं। कांवरियों की यात्रा मौसम की परवाह किए बिना लगातार जारी है। उनकी सेवा के लिए जिला प्रशासन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। सुल्तानगंज से देवघर स्थित बाबानगरी तक सरकारी एवं गैर सरकारी शिविरों एवं धर्मशालाओं को सजाने-संवारने के कार्य को फाइनल टच दिया जा रहा है। ...